भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से बुधवार को नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती के ऐलान के कुछ घंटे बाद ही दो सरकार बैंकों-बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने अपना कर्ज सस्ता करने का ऐलान कर दिया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, दोनों ही बैंकों ने ऋण दर में 25 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की है। बैंक ऑफ इंडिया की नई दर बुधवार से प्रभावी हो गई हैं। दोनों बैंकों की तरफ से दरों में की गई कटौती से होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन सहित अन्य लोन सस्ते हो जाएंगे और ईएमआई का बोझ भी थोड़ा कम होगा।
मौजूदा और नए उधारकर्ताओं को राहत
खबर के मुताबिक, बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक के इस फैसले से मौजूदा और नए उधारकर्ताओं को मदद मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि बाकी बैंक भी अपने कर्ज को सस्ता करने की घोषणा जल्द करेंगे। दोनों सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अलग-अलग विनियामक फाइलिंग में कहा कि आरबीआई द्वारा दिन में अल्पकालिक ऋण दर (रेपो दर) में कटौती के बाद दरों में संशोधन किया गया है।
कितना हो गया अब आरबीएलआर
बैंक ऑफ इंडिया की नई रेपो आधारित ऋण दर (आरबीएलआर) 8. 85 प्रतिशत है, जबकि पहले यह 9. 10 प्रतिशत थी। बैंक ऑफ इंडिया ने एक विनियामक फाइलिंग में कहा कि नई दर बुधवार से प्रभावी होगी। यूको बैंक ने कहा कि उसने गुरुवार से प्रभावी रेपो लिंक्ड दर को घटाकर 8. 8 प्रतिशत कर दिया है। आरबीएलआर का मतलब रेपो आधारित उधार दर से है। यह बैंकों द्वारा प्रयुक्त बेंचमार्क उधार दर है, जो आमतौर पर फ्लोटिंग रेट लोन के लिए होती है, जो वर्तमान आरबीआई रेपो दर से जुड़ी होती है।
बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक बीते दो महीनों में नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती कर चुका है। हालांकि, अगली कटौती कब होगी, इस पर आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि मौजूदा वैश्विक हालात को देखते हुए फिलहाल यह अभी कह पाना संभव नहीं है।

Comments are closed.