Banswara News: Youth Swept Away While Crossing Kundal River, Body Found 13 Km Away After 48 Hours Of Search – Banswara News
दानपुर थानाधिकारी राजवीर सिंह के अनुसार शुक्रवार रात करीब 8 बजे डूंगरा निवासी पप्पू पुत्र धनपाल अपने दोस्तों जीतू और अनिल के साथ घोड़ी तेजपुर से सालियाकोट जा रहा था। रास्ते में अनिल को छोड़ने के बाद दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। जाते समय पुलिया पर पानी नहीं था, लेकिन लौटते वक्त पुलिया पर पानी का तेज बहाव था। इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों युवक नदी में गिर गए।
ये भी पढ़ें: Ajmer News: दलित नाबालिग के अपहरण मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए
जीतू किसी तरह तैरकर बाहर निकल आया लेकिन पप्पू ने बाइक नहीं छोड़ी और तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने के कारण तत्काल रेस्क्यू नहीं हो पाया। शनिवार को सुबह एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन दिनभर की मशक्कत के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं मिला। एसडीआरएफ अधिकारी प्रशांत आचार्य ने बताया कि तेज बहाव और गहराई के कारण तलाशी में कठिनाई आ रही थी।
रविवार सुबह घटनास्थल से करीब 13 किलोमीटर दूर युवक का शव बरामद हुआ, जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि मृतक पप्पू घोड़ी तेजपुर में हेयर कटिंग का काम करता था। इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक का माहौल है।

नदी में बहे युवक की तलाश में जुटी सिविल डिफेंस की टीम। – फोटो : credit

नदी में बहे युवक की तलाश में जुटी सिविल डिफेंस की टीम। – फोटो : credit

नदी में बहे युवक की तलाश में जुटी सिविल डिफेंस की टीम। – फोटो : credit

Comments are closed.