Bareilly Hemlata Murder Case Eccentric Son-in-law Had Banned His Daughter From Laughing And Roaming Around – Amar Ujala Hindi News Live

Bareilly Hemlata murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के मीरगंज में हेमलता के मायके वाले भी अब उसके पति राजकुमार को ही हत्यारोपी मान रहे हैं। पिता हरीश कुमार ने राजकुमार पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। हेमलता की मां और सहेलियों ने राजकुमार को सनकी बताया है। उन्होंने कहा कि राजकुमार ने हेमलता के हंसने-घूमने पर भी पाबंदी लगा रखी थी।
वह काफी सहनशील स्वभाव की थी जो उसकी हरकतें बर्दाश्त कर रही थी। 14 मई को दो गोलियां मारकर हेमलता की हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में पिता हरीश कुमार ने शाही थाने में तहरीर दी है कि हेमलता ने मरने से पहले मां प्रेमवती को कॉल कर पति की ज्यादती की शिकायत की थी।
बताया था कि पति उस पर शक करता है। वह किसी महिला के साथ भी उसे फोटो नहीं लेने देता था। किसी सहेली तक से बात करने पर पाबंदी लगा रखी थी। अगर किसी ने उसके साथ फोटो खींच भी लिया तो तुरंत उसे डिलीट करा देता था।
बताया कि वहृ घुट-घुटकर जी रही थी। मां से शिकायत करने की जानकारी राजकुमार को हुई तो उसने हेमलता से बात करना बंद कर दिया था। हत्या से तीन दिन पहले हेमलता को उसकी नानी, मौसी तथा मायके मल्साखेडा घुमाने ले गया था।

Comments are closed.