Bareilly Murder Killer Naubat Even Pointed His Gun At Up Police Constable – Amar Ujala Hindi News Live
नौबत ने सिपाहियों पर भी तान दिया तमंचा
फायरिंग की आवाज सुनकर सेटेलाइट पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी उसकी ओर दौड़े। तब नौबत ने उनके ऊपर भी तमंचा तान दिया। इससे पुलिसकर्मी जहां के तहां ठिठक गए। उन्हें डराकर नौबत ने फिर निकलने की कोशिश की तो चौकी पर तैनात सिपाही दीपांशु, कुर्बान अली और एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे दौड़कर पकड़ लिया।
फायरिंग से सहमे लोग, कुछ स्टैंड तो कुछ बसों में दुबके
शाम साढ़े छह बजे वारदात के दौरान सेटेलाइट बस अड्डे पर आम दिनों की तरह भीड़ और रौनक थी। फायरिंग की आवाज और चीखपुकार सुनकर वे चौंक गए। देखा तो नौबत हाथों में तमंचा लिए खड़ा था।
उसके सिर पर खून सवार था। ये नजारा देखकर लोग घबरा गए और वहां भगदड़ सी मच गई। कुछ लोग बस स्टैंड के शेड की ओर भागे तो कुछ बसों में जाकर दुबक गए। आरोपी को जब पुलिस ने पकड़ लिया तो लोग बाहर निकले और घटना के बारे में जानकारी की।
जेल जा चुका है नौबत… अपनी अंगुली काटकर विरोधी को थमा दी थी
कुलियों का कथित नेता नौबत यादव बेहद सनकी शख्स बताया जा रहा है। साल भर पहले वह अपने गांव मेहतरपुर में एक युवक के जन्मदिन की पार्टी में तमंचा लेकर पहुंच गया था। वहां उसने तमंचा लेकर डांस किया, जिसका वीडियो कुछ दिन बाद वायरल हो गया था। तब पुलिस ने मामला दर्ज कर नौबत को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

Comments are closed.