Barmer: Hunters Killed More Than 10 Deer, Angry Villagers Staged A Protest Demanding Immediate Arrest – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बाड़मेर के चौहटन थाना इलाके में कल रात 10 से ज्यादा हिरणों के शिकार की घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और शिकारियों की गिरफ्तारी के लिए धरने पर बैठ गए। हिरणों के शिकार पर गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकारियों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार कल रात शेरपुरा गांव के करीब सुनसान जगह पर कल रात ग्रामीणों को शिकारियों की हलचल दिखाई दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो गांव वालों को देखकर शिकारी भाग निकले लेकिन वहां हिरणों के क्षत-विक्षत शव मिले हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष फैल गया। मामले में वन विभाग और स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शिकारियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना के बाद ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए डीएफओ सविता दहिया, बाड़मेर एएसपी जसराम बोस, चौहटन डीएसपी कृतिका यादव, धोरीमन्ना डीएसपी सुखराम बिश्नोई और चौहटन एसडीएम सूरजभान बिश्नोई सहित वन विभाग पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की।

Comments are closed.