Barmer News: Accused Of Forcibly Making A Person Drink Urine After Entering A House In Barmer – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Sep 22, 2024 यह भी पढ़ें Dausa News: Now Food Will Not Be Available In Weddings After… Jul 20, 2024 धर्म विशेष पर टिप्पणी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को… Aug 19, 2022 {“_id”:”66ef7ff9b4f73541f805d6da”,”slug”:”barmer-news-accused-of-forcibly-making-a-person-drink-urine-after-entering-a-house-in-barmer-2024-09-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barmer News: घर में घुसे व्यक्ति के साथ घिनौनी हरकत, पिटाई कर पेशाब पिलाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} आरोप है कि पीड़ित ने बाड़मेर के एक घर में घुसने की कोशिश थी, जिसके बाद घर के लोगों ने उसे पकड़ा और खेत में ले जाकर पिटाई की। वीडियो में उसे बोतल से कुछ पीने के लिए मजबूर किया जा रहा है। युवक की पिटाई में दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार राजस्थान के बाड़मेर में घर में घुसे व्यक्ति की पिटाई कर जबरन पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आई और दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। हालांकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह पुष्टि नहीं हुई है कि बोतल में पेशाब थी या नहीं। मामले की जांच की जा रही है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस ने बताया कि पीड़ित सोमवार रात को धाणाऊ क्षेत्र में एक घर में घुसा था। तभी घर में मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और खेत में ले जाकर उसकी पिटाई की। आरोप है कि व्यक्ति की कथित तौर पर पिटाई की गई और उसे बोतल में कुछ पीने के लिए मजबूर किया। दावा किया जा रहा कि बोतल में पेशाब थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद त्वरित कार्रवाई की। आरोप है कि पीड़ित व्यक्ति ने रात में एक घर में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन घर में मौजूद लोगों ने उसको पकड़ लिया। उसके बाद उसके साथ ये घिनौनी हरकत की गई। हालांकि, अतिरिक्त एसपी बोस ने कहा कि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि बोतल में पेशाब था या कुछ और। मामले की जांच जारी है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। Source link Like0 Dislike0 15610800cookie-checkBarmer News: Accused Of Forcibly Making A Person Drink Urine After Entering A House In Barmer – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.