Barmer News: Big Disclosure Of Poppy Smuggling In Barmer, 730 Kg Poppy Husk And Weapon Recovered From Cash Van – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Mar 24, 2025 0 यह भी पढ़ें Auto Rickshaw Overturned In Well In Aurangabad Two Children… Nov 9, 2024 रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट में ही इतिहास रच दिया, ऐसा… Feb 6, 2025 जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने तस्करों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए कैश ट्रांजिट वैन में छिपाकर ले जाए जा रहे 730 किलो डोडा पोस्त को बरामद किया है। इसके साथ ही एक 12 बोर की राइफल और 7 जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं। तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए वैन को कैश ट्रांजिट वाहन जैसा दिखाने का प्रयास कर रहे थे। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर रविवार को सरहद भोलागर नगर लूणवा में एक खेत में बने कमरे में छापा मारा गया। खेत में खड़ी बैंक कैश ट्रांजिट वैन जैसी दिखने वाली गाड़ी में तलाशी ली गई, जिसमें 730 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। इसके साथ ही वैन में एक 12 बोर की राइफल और 7 जिंदा कारतूस भी पाए गए। ये भी पढ़ें: Jodhpur: डांगियावास बाईपास के पास ट्रक में अचानक लगी आग, दूर-दूर तक दिखा धुआं; मौके पर पहुंची दमकल तस्करों ने पुलिस और स्थानीय लोगों को चकमा देने के लिए वैन में सुरक्षा गार्ड की वर्दी भी रखी थी। इतना ही नहीं गाड़ी में डमी सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे ताकि देखने में यह एक असली कैश वैन लगे। पुलिस का मानना है कि तस्करों ने वैन को पूरी तरह से कैश ट्रांजिट वाहन की तरह सजा रखा था ताकि कोई शक न कर सके। गुड़ामालानी पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी नरेश कुमार पुत्र जबराराम पुरोहित निवासी लूणवा जागीर के खेत में एक कमरा बनाया हुआ था। यहां आरोपी रमेशकुमार पुत्र रुगनाथराम विश्नोई, सुरेन्द्र पुत्र आसुराम विश्नोई और सुनिल पुत्र तेजाराम विश्नोई वैन को खड़ा करते थे और रात के समय डोडा पोस्त की सप्लाई करते थे। पुलिस के अनुसार बरामद किए गए डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है। मामले में गुड़ामालानी थाना में प्रकरण संख्या 69 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। Source link Like0 Dislike0 26380300cookie-checkBarmer News: Big Disclosure Of Poppy Smuggling In Barmer, 730 Kg Poppy Husk And Weapon Recovered From Cash Van – Amar Ujala Hindi News Liveyes