Barmer News: Couple Celebrated Ambedkar Jayanti In Unique Way, Husband And Wife Pledged To Donate Their Bodies – Rajasthan News
बाड़मेर शहर के एक दंपती ने सोमवार को अंबेडकर जयंती पर अनूठे ही अंदाज में यह खास दिन मनाया। शहर के महावीर नगर निवासी 70 वर्षीय गोवर्धन राम चौहान और उनकी पत्नी 69 वर्षीय अमिया देवी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज को देहदान का संकल्प पत्र सौंपकर इस पवित्र कार्य को अंजाम दिया। इस अनोखे कदम को और भी खास बनाते हुए, उनके पुत्र प्रेमराज चौहान और पुत्रवधु पार्वती, साथ ही उनके प्रेरणा स्त्रोत और जिला चिकित्सालय में कार्यरत नर्सिंग अधिकारी छगन धंदे भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
