
हादसे के बाद मौके पर जमा हुए लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बालोतरा जिले के पचपदरा थानांतर्गत कुड़ी गांव में मंगलवार सुबह दो बसों के बीच हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पचपदरा थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार सुबह बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही एक मिनी बस संतुलन खोकर सड़क किनारे खड़ी एक अन्य बस में जा घुसी, जिससे मिनी बस सवार तीन जनों की मौत हो गई। हादसे में करीब छह लोग घायल हो गए। सड़क दुघर्टना की भनक लगते ही पचपदरा पुलिस, 108 एंबुलेंस वाहन और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
गंभीर रूप से घायलों को तत्काल बालोतरा के नाहटा चिकित्सालय ले जाया गया। अभी तक पुलिस ने मृतकों एवं घायलों के नामों का खुलासा नहीं किया है। फिलहाल पुलिस एवं प्रशासन हादसा पीड़ितों को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया करवाने में जुटे हैं।
गम में बदली त्योहार की खुशियां
सड़क हादसे में मृत लोगों के परिजनों की दीपोत्सव त्योहार खुशियां गम में बदल गईं। पुलिस मृतकों एवं घायलों की पहचान कर परिजनों को सूचित करने में जुट गई। इसके बाद बदहवास हालत में परिजनों का मौके पर एवं अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

Comments are closed.