Barmer Suffering From Severe Heat In Thar Has Increased Troubles Of People Temperature Reached 41 Degrees – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके थारनगरी बाड़मेर में अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में गर्मी के तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, जिससे इस गर्मी में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। इसके चलते दिन के समय तेज धूप में घर से बाहर निकलना एक चुनौती बन गया है। खासकर, कामकाजी लोग इस गर्मी में बाहर निकलने से बच रहे हैं, जिसके चलते दोपहर के समय सड़के सुनसान नजर आने लगी है।
बाड़मेर में बीते कई दिनों से गर्मी का असर देखा जा रहा है। शनिवार को दोपहर के समय पारा 41 डिग्री के पास पहुंच गया। इस चिलचिलाती तेज गर्मी के असर के चलते शहर की सड़क दोपहर के समय सुनसान नजर आई। हालांकि, कामकाजी लोगों का इस गर्मी में भी बाहर निकलना पड़ रहा है। ऐसे वे लोग इस गर्मी से बचने के लिए सिर को कपड़ा ओढ़कर निकल के साथ नींबू पानी, गन्ने का ज्यूस सहित अन्य पेय पदार्थों का सेव कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जब सूखे कुएं में आमने-सामने हुए सांप और मोर, देखें दोनों के बीच लड़ाई का वीडियो
स्थानीय भट्टाराम प्रजापत बताते हैं कि बाड़मेर में दिनों दिन गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। इस बार सर्दी भी कम रही और पिछले 15 दिनों से हर दिन तपमान हाई होता जा रहा है। ऐसे दोपहर के समय ज्यादातर लोग अपने घरों में ही रहते हैं। इसी तरह जगदीश माली बताते हैं कि आमतौर पर मई-जून में जो गर्मी होती, वह इस बार अप्रैल की शुरुआत में दिखाई पड़ रही है। दोपहर के समय में तो गर्मी से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
यह भी पढ़ें: युवती का अपहरण कर जबरन निकाह करवाया, पिता ने दर्ज कराई FIR
मौसम विभाग के अनुसार, आगमी दिनों में भी पार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही 6-7 अप्रैल को बाड़मेर, जैसलमेर और इनके आसपास के इलाकों में जबरदस्त हीटवेव चलने की चेतावनी भी जारी की है। ऐसे में अगले कुछ दिन और लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।

Comments are closed.