Barnala Police Arrested Six Accused With Weapon And Drugs – Amar Ujala Hindi News Live पंजाब By On Feb 4, 2025 {“_id”:”67a0c6a38ade4521b40a4ef9″,”slug”:”barnala-police-arrested-six-accused-with-weapon-and-drugs-2025-02-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बरनाला में छह तस्कर गिरफ्तार: तीन पिस्टल, कारतूस और 306 ग्राम हेरोइन बरामद, आरोपियों पर पहले भी दर्ज हैं केस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} पुलिस हिरासत में आरोपी। – फोटो : संवाद यह भी पढ़ें Gujarat Bjp First List: Cr Patil Again In The Election… May 8, 2024 MCG में 1966 से नहीं टूटा ये महारिकॉर्ड, अब भारत और… Dec 23, 2024 विस्तार पंजाब के बरनाला में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बरनाला पुलिस ने हथियार व नशा तस्करी के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों में यह कार्रवाई की है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पहले मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरे मामले में तीन आरोपियों को 32 बोर पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। एसएसपी बरनाला संदीप कुमार मलिक ने बताया कि पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। इसके तहत पुलिस ने हथियारों और नशे की बरामदगी की है। एक मामले में पुलिस ने चार आरोपी राजवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह निवासी बरनाला, अमनिंदर सिंह निवासी धनौला और उपकार सिंह निवासी लोंगोवाल को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 306 ग्राम हेरोइन और एक वरना कार बरामद की गई। इनमें से राजवीर सिंह पर एनडीपीएस समेत 3 मामले पहले से ही दर्ज हैं। वहीं, आरोपी गुरप्रीत सिंह, अमनिंदर सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट और उपकार सिंह के खिलाफ चोरी के तहत मामला दर्ज किया गया है। दूसरे मामले में आर्म्स एक्ट के तहत जसविंदर सिंह और मनदीप सिंह को तीन 32 बोर पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया हैं। उनके खिलाफ पहले से ही दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है और भी खुलासे होने की संभावना है। Source link Like0 Dislike0 23568800cookie-checkBarnala Police Arrested Six Accused With Weapon And Drugs – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.