ये भी पढ़ें- निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद सात लोगों की मौत का मामला, जांच के लिए कल आएगी आयोग की टीम
बड़वानी जिले के सेंधवा नगर में हर साल रामनवमी पर्व पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। इस यात्रा में शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाने को लेकर हिन्दू और मुस्लिम समुदाय की एक बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान बैठक में मौजूद एसपी ने कहा कि सेंधवा शहर में धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया जाता है। शहर में इसको लेकर शासन प्रशासन और पुलिस को व्यापक व्यवस्थाएं करना पड़ती हैं। जिसको लेकर शहर थाने पर हुई बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के साथ त्योहार को लेकर चर्चा की गई है, और उनसे सुझाव भी लिए गए हैं। इस दौरान नागरिकों के द्वारा बहुत ही अच्छे सुझाव शासन प्रशासन को दिए गए हैं। जिस पर हम काम कर रहे हैं। रामनवमी को लेकर शासन प्रशासन के साथ ही पुलिस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- पति पर दहेज के लिए पत्नी की हत्या का आरोप, शव अस्पताल के बाहर छोड़कर हुआ फरार
दोबारा सूरज चांद नहीं देख पाएंगे
वहीं इस बैठक में सेंधवा एसडीएम आशीष भी मौजूद थे। उन्होंने बैठक के दौरान वहां मौजूद दोनो ही समुदायों के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनका बहुत ज्यादा फोकस लाइन ऑर्डर को मेंटेन करने में रहता है। इसलिए वे लोग त्योहारों को शांतिपूर्ण रूप से मनाएं। कोई आसामाजिक तत्व जो किसी भी कम्युनिटी का होगा, अगर कोई भी शांति व्यवस्था भंग करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही एसडीएम ने खुले तौर पर कहा कि अगर किसी की लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने या माहौल खराब करने की कोशिश करने की सूचना मिलेगी तो सीआरपीसी और आईपीसी तो बहुत नॉर्मल चीज है। राज्य सुरक्षा कानून अर्थात रासुका, जो भी लगाना होगा, हम वह लगाएंगे। तो दोबारा आप लोग सूरज चांद नहीं देख पाएंगे।

Comments are closed.