Barwani: SDO की गाड़ी की टक्कर से दो लोगों की मौत, कार चालक प्यून खेतों में भागा तो ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा
पुलिस पूछताछ में सुरेश ने बताया कि वह एनवीडीए के पीडब्ल्यूडी ऑफिस धरमपुरी में प्यून है । वह एसडीओ एएस खरे साहब के साथ धरमपुरी से मनावर आया हुआ था । जहां एसडीओ खरे तो अपने घर रुक गए, और उन्होंने उसे और ड्राइवर संतोष को बड़वानी भेज दिया
Source link

Comments are closed.