Batala News:नाबालिग ने स्कूल सुपरिंटेंडेंट पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, आरोपी बोला- साजिश के तहत फंसाया जा रहा – Misdeed With Minor Girl In Batala Of Punjab

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के बटाला में एक निजी स्कूल के हॉस्टल में रहने वाली 12 साल की छात्रा ने स्कूल सुपरिंटेंडेंट पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस ने नाबालिग के बयान पर आरोपी सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी तरफ मामले में नामजद आरोपी का कहना है कि वह बेकसूर है। उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता का कहना है कि वह उक्त स्कूल में छात्रा है। इन दिनों स्कूल कैंपस के साथ लगते हॉस्टल में रह रही है, जिस कमरे में वह रहती है, उसी कमरे में एक और लड़की रहती है। उसकी सहेली को आई फ्लू हुआ है और छुट्टी लेकर कमरे में आराम कर रही थी।
उसके सिर में भी दर्द हो रहा था। उसने वार्डन से सिर दर्द की गोली मांगी और वह गोली खाकर सो गई। कुछ समय के बाद उसे बाथरूम में एक बाल्टी गिरने की आवाज आई तो उसकी आंख खुल गई। उसने देखा कि बाल्टी सुपरिंटेंडेंट के हाथ में थी और उसे देखते ही वह फरार हो गया। जब उसे पूरी तरह से होश आया तो पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। इसके बाद इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी गई।
इस संबंध में डीएसपी सिटी बटाला ललित कुमार का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी सुपरिंटेंडेंट की पत्नी जो उसी स्कूल में कार्यरत है, ने दावा किया है कि उसके पति को फंसाया गया है। स्कूल में हर जगह पर कैमरे लगे हैं और स्कूल की हॉस्टल वार्डन के अलावा कोई भी दाखिल नहीं हो सकता है।
पठानकोट: छह साल की बच्ची से दुष्कर्म
शाहपुरकंडी थाने के अंतर्गत एक गांव में युवक ने छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर शाहपुरकंडी पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 511, 506 एवं पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लोगों का कहना है कि आरोपी युवक मानसिक तौर पर ठीक नहीं है। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और वह अपनी मां के साथ रहकर मेहनत मजदूरी करता है।

Comments are closed.