Bathinda:खतरनाक था हमलावरों का इरादा, चार जवानों की जान लेने के बाद पांचवें का खटखटा रहे थे दरवाजा – Big Reveal In Bathinda Military Station Firing Case

बठिंडा छावनी के पास तैनात की गई एंबुलेंस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग और चार जवानों की हत्या मामले में पंजाब पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं गायब हुई इंसास राइफल भी बरामद कर ली है। पुलिस को 80 मीडियम रेजिमेंट के मेजर आशुतोष शुक्ला ने बताया कि उनकी यूनिट के एक वार्ड कर्मी ने सूचना दी कि सुबह करीब साढ़े चार बजे चारों सैनिक अपनी बैरक में सो रहे थे। तभी दो अज्ञात लोग बैरक में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- Punjab: बठिंडा में सेना के जवानों को सिर्फ गोली ही नहीं मारी, कुल्हाड़ी से भी किया हमला, चौंकाने वाला खुलासा
वार्ड कर्मी के अनुसार दोनों हमलावर सफेद कुर्ते-पायजामे में थे। उन्होंने अपना मुंह व सिर ढका था। उनमें से एक के पास राइफल थी जबकि दूसरे के हाथ में कुल्हाड़ी। बताया जा रहा है कि हमलावर चार जवानों को मारने के बाद पांचवें जवान के कमरे का दरवाजा खटखटा रहे थे लेकिन अंदर से बंद होने के चलते वे कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद दोनों जंगल की भाग निकले।
यह भी पढ़ें- Punjab News: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन से गायब इंसास राइफल मिली, संदेह- इसी से जवानों पर बरसाई गईं गोलियां
गनर डिसाई मोहन ने उन्हें फायरिंग की पूरी जानकारी दी। उन्होंने कैप्टन शांतनु को वहां भेजा। वह बैरक में पहुंचे तो पहले कमरे में संतोष व कमलेश की लाशें पड़ी थीं। उनके शरीर पर गोलियों के निशान थे। बगल में इंसास के खोल बिखरे पड़े थे। अफसर मेस के सामने ही यहां काम करने वाले जवानों की बैरक बनी है। मंगलवार रात ड्यूटी खत्म होने के बाद जवान अपनी बैरक में चले गए थे।

Comments are closed.