Bathinda:पुलिसकर्मी की कार की टक्कर से मजदूर की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम, आरोप-नशे में था आरोपी – Man Died In Accident On Bathinda-sri Muktsar Road In Bathinda

धरने पर बैठे लोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।
विस्तार
बठिंडा-श्री मुक्तसर मार्ग पर एक पुलिसकर्मी ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देवन गांव के लोगों ने रोड जाम कर दिया। लोगों का आरोप है कि बठिंडा-श्री मुक्तसर साहिब हाईवे पर पुलिसकर्मी नशे में धुत्त होकर कार चला रहा था और उसकी कार की टक्कर से मजदूर बूटा सिंह की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: ये कैसी पढ़ाई: 32 लाख खर्च कर बहू को पढ़ने भेजा कनाडा, दो साल का डिप्लोमा पांच में भी नहीं कर पाई पूरा
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने कार को घेर लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसकर्मी की गाड़ी से अंग्रेजी शराब की तीन बोतल भी मिली। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कार से मजदूर को टक्कर मारकर पुलिसकर्मी भाग गया, लेकिन कार क्षतिग्रस्त होने के कारण बस स्टैंड के सामने रुक गई। इसके बाद लोगों ने कार को घेर लिया। इसी बीच पुलिसकर्मी ने अपने साथी पुलिसकर्मियों को बुला लिया, जिसके बाद उक्त कार चालक को छुड़ा लिया गया। ग्रामीणों ने बुधवार रात करीब 12 बजे तक धरना दिया और गुरुवार सुबह होते ही बठिंडा-श्री मुक्तसर साहिब मार्ग जाम कर दिया।

Comments are closed.