Bathinda Police Arrested Three Accused They Robbed Truck Drivers On Highway – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस हिरासत में तीनों आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के बठिंडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो हाईवे पर ट्रक चालकों को लूटते थे। शातिर पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम देते थे। बदमाश हाईवे पर आने-जाने वाले कंटेनर व ट्रक चालकों से लिफ्ट लेने के बहाने तेजधार हथियार के दम पर उनको लूट लेते थे। पकड़े गए बदमाशों की पहचान नवदीप सिंह उर्फ दीपा निवासी गांव अजनोंद जिला लुधियाना, जगसीर सिंह उर्फ गनी निवासी बस्ती नंबर 6 बीड़ तलाब बठिंडा, धरमिंदर सिंह निवासी बैक साइड बस स्टैंड बठिंडा के तौर पर हुई है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों से लूट का सामान एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, 1500 नकदी के अलावा तेजधार हथियार व एक ट्रक भी बरामद किया है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए एक ट्रक का उपयोग करते थे और खुद को ट्रक चालक बताकर रास्ते में खड़े हो जाते थे।
डीएसपी आर मंजीत सिंह ने बताया कि बीते दिन ट्रक चालक गुरविंदर सिंह निवासी गांव मनियाल जिला तरनतारन ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि डबवाली नेशनल हाईवे पर ट्रक लेकर खड़े कुछ युवकों ने उसको लिफ्ट लेने के लिए रोका। इसके बाद युवकों ने तेजधार हथियार के दम पर उससे नकदी एवं अन्य सामान लूट लिया।
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी नवदीप सिंह उर्फ दीपा, जगसीर सिंह उर्फ गनी, धरमिंदर सिंह को गिरफ्तार किया। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से लूट का सामान एटीएम कार्ड, 1500 रुपये नकद, मोबाइल फोन, चेक, ट्रक का साउंड सिस्टम बरामद किया गया। इसके अलावा पुलिस ने उस ट्रक को भी आरोपियों से बरामद किया जिस ट्रक को आरोपी वारदात के समय उपयोग करते थे।
आरोपियों पर दर्ज हैं कई मामले
डीएसपी ने बताया कि पुलिस तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमांड हासिल करेगी। आरोपी नवदीप सिंह उर्फ दीपा पर पहले शराब तस्करी के तीन केस लुधियाना एवं यूपी में दर्ज हैं। आरोपी जगसीर सिंह उर्फ गनी पर दो नशा तस्करी के थाना केनाल और एक चोरी का थाना थर्मल बठिंडा दर्ज हैं। जबकि तीसरे आरोपी पर पहले कोई भी आपराधिक केस दर्ज नहीं है।

Comments are closed.