Beating A Prisoner After Keeping Him Hungry For Three Days, Court Held The Jailer Guilty – Amar Ujala Hindi News Live – तीन दिन भूखा रखकर कैदी की पिटाई:कोर्ट ने जेलर को माना आरोपी, कहा

लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराता बंदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिला जेल में बंदी के साथ की गई मारपीट के मामले में न्यायालय ने जेलर को आरोपी माना है। कोर्ट ने जिला कारागार अधीक्षक को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। चेतावनी दी कि क्रास जांच में अगर हेराफेरी मिलती है तो उन्हें भी दोषी माना जाएगा।

Comments are closed.