beauty mistakes know 3 hairstyle mistakes that can make you look older in hindi ये हैं हेयर स्टाइल से जुड़ी 3 गलतियां जिनकी वजह से उम्र से ज्यादा बूढ़े लगते हैं आप, ब्यूटी टिप्स
Hairstyle Mistakes That Age You: खूबसूरत मेकअप और ड्रेस के बावजूद आपका गलत हेयरस्टाइल आपके पूरे लुक को बिगाड़कर रख सकता है। जिसकी वजह से आप उम्र से पहले ही बूढ़े नजर आने लगते हैं।


शादी या पार्टी में जाने के लिए ज्यादातर महिलाएं कपड़े और मेकअप पर तो ध्यान देती हैं, लेकिन हेयर स्टाइल को अकसर नजरअंदाज कर देती हैं। नतीजतन, आपकी ड्रेस और मेकअप तो बहुत बढ़िया लगते हैं लेकिन आपका हेयरस्टाइल आपके पूरे लुक को बिगाड़कर रख देता है। इतना ही नहीं आप उम्र से पहले बूढ़े नजर आने लगते हैं। अगर आप भी एक कंप्लीट गॉर्जियस लुक पाना चाहती हैं तो हमेशा अपने लिए एक ऐसा हेयरस्टाइल अपने लिए पसंद करें, जो आपके फीचर्स को हाईलाइट करके आपकी खूबसूरती को और निखारने का काम करें। इसके लिए ये 3 हेयर स्टाइल मिस्टेक करने से बचें। आइए जानते है उनके बारे में।
हेयर स्टाइल से जुड़ी 3 गलतियां
हेयर एक्सटेंशन
हेयर एक्सटेंशन बालों की आपकी मनचाही लंबाई, वॉल्यूम और स्टाइल पाने का एक शानदार तरीका हो सकता है। इसके लिए हेयर एक्सटेंशन हमेशा अपने बालों के कलर से मैच करते हुए रंग का ही करवाएं। हेयर एक्सटेंशन खरीदते समय रंगों पर विशेष ध्यान दें। यदि आपके बाल काले हैं तो लाइट शेड का एक्सटेंशन नकली दिखेगा। अपने लिए ऐसा एक्सटेंशन चुनें जिसका रूट और सिरा आपके बालों से मैच करे। अप्राकृतिक दिखने वाले हेयर एक्सटेंशन आपकी खूबसूरती को निखारने की जगह समय से पहले ही आपकी उम्र को बढ़ा देता है।
बिना कर्ल वाले ज्यादा लंबे बाल
लंबे और घने बाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। लेकिन सीधे बालों को कर्ल करना बेहद मुश्किल काम होता है। इस तरह के बालों में स्कैल्प सीबम खोपड़ी से बालों के सिरे तक आसानी से फैल जाता है, जिससे बाल सबसे अधिक तैलीय हो जाते हैं और इन्हें स्टाइल करना कठिन हो जाता है। ऐसे में हेयर स्टाइलिस्ट लंबे सीधे बालों को कर्ल और लेयर लुक देकर आसानी से मैनेज करने के टिप्स देते हैं। तो अपना अगला हॉट लुक पाने के लिए आप अपने सीधे लंबे बालों को खुला छोड़ने की जगह हल्का कर्ल जरूर कर लें।
मिडिल पार्टिंग हेयर स्टाइल
मिडिल पार्टिंग यानी बीच से बालों को अलग करना, एक तरह का हेयर स्टाइल है। जो कई बार चेहरे की खामियों की तरफ दूसरे व्यक्ति का ध्यान आकर्षित कर सकता है। ऐसे में अपने लिए एक परफेक्ट हेयर स्टाइल पसंद करने के लिए बालों में थोड़ा ऑफ-सेंटर भाग चुनने पर विचार करें। इस तरह का हेयर स्टाइल ज्यादातर युवाओं को आकर्षक बनाने में मदद कर सकता है।

Comments are closed.