Beauty parlor mistakes you usually ignore that can make your skin bad and irritated ब्यूटी पार्लर में की गई इन 5 गलतियों को ना करें नजरंदाज, खूबसूरती बढ़ाने के बजाए छीन सकती हैं चेहरे का नूर, ब्यूटी टिप्स
महिलाएं अक्सर अपनी सेल्फ केयर के लिए ब्यूटी पार्लर जाती हैं लेकिन वहां अगर कुछ बातों का ध्यान ना रखा जाए तो आपकी स्किन को नुकसान भी हो सकता है। चलिए जानते हैं वो जरूरी बातें क्या हैं।
थ्रेडिंग, फेशियल, वैक्स, हेयरकट, पेडिक्योर, मेनीक्योर हो या मेकअप ऐसे ना जाने कितने काम है, जिनके लिए महिलाएं अक्सर पार्लर जाती हैं। अपनी खूबसूरती को और भी निखारने का ख्वाब लेकर हर महिला पार्लर पहुंचती है, लेकिन कभी-कभी कुछ बातों का ध्यान ना रखने की वजह से अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के बजाय, स्किन प्रॉब्लम लेकर घर चली आती है। पार्लर में जाने-अनजाने में की गई कुछ गलतियां, आपकी सेहत और त्वचा को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती हैं। अब वैसे भी कुछ ही दिनों में करवाचौथ का त्योहार आने वाला है, ऐसे में अक्सर पार्लर में आना जाना तो लगा ही रहेगा। तो चलिए पहले ही जान लेते हैं उन गलतियों के बारे में जो कहीं आपके चेहरे का नूर बढ़ाने के बजाए छीन ना लें।
इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स को चेक ना करना
99% महिलाएं पार्लर में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स को चेक नहीं करती हैं। कई महिलाएं ये तो देख लेती है कि स्किन पर कौन सा प्रोडक्ट इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन उसकी एक्सपायरी डेट की जांच नहीं करतीं। उनकी ये गलती, उनकी स्किन के लिए बहुत ही नुकसानदायक साबित हो सकती है क्योंकि कई बार पार्लर वाले बिना एक्सपायरी चेक किए ही किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने लगते हैं। इसलिए जब भी पार्लर जाए तो स्किन पर इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट के एक्सपायरी डेट की जांच खुद जरुर करें।
इस्तेमाल किए जाने वाले टॉवल पर ध्यान ना देना
कई बार ऐसा देखा जाता है कि पार्लर या सैलून में आने वाले कस्टमर के फेस, हैंड आदि को पोछने के लिए एक ही तौलिए का इस्तेमाल कर लिया जाता है, जो कि हाइजीन के लिहाज से सही नहीं है। कुछ लोग तो इस बात के लिए टोक देते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो इन सब चीजों पर ध्यान ही नहीं देते। लेकिन इस पर ध्यान देना जरूरी है। आप जब भी पार्लर जाए तो कोशिश करें कि अपने चेहरे को पोछने के लिए टिशू पेपर का इस्तेमाल करने को कहें।
एक ही ब्रश से मेकअप
कई पार्लर में सभी कस्टमर्स के मेकअप के लिए एक ही ब्रश का इस्तेमाल कर लिया जाता है। हालंकि कुछ पार्लर में तो हाइजीन को ध्यान में रखते हुए ब्रश को साफ करके ही इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कुछ ऐसे भी पार्लर होते हैं जहां पर इन सब बातों का ध्यान नहीं दिया जाता है। मेकअप के लिए एक ही ब्रश इस्तेमाल करने से यदि किसी के स्किन में कोई प्रॉब्लम है तो वह दूसरे व्यक्ति की स्किन में भी ट्रांसफर हो सकती है। इसलिए आप जब भी पार्लर में मेकअप के लिए जाएं तो ब्रश को साफ करने के लिए या चेंज करने के लिए जरूर कहें।
मैनीक्योर-पेडीक्योर के समय होती है ये गलती
अधिकतर महिलाएं जब मैनीक्योर, पेडीक्योर के लिए पार्लर जाती हैं तो इसके लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पानी, पानी के टब या अन्य प्रोडक्ट की साफ सफाई पर ध्यान नहीं देती है। इसका नुकसान उनकी स्किन को उठाना पड़ता है। इसलिए जब भी पार्लर में मैनीक्योर, पेडीक्योर के लिए जाएं, तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि इसके लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पानी बिलकुल साफ हो। टब क्लीन हो, ब्रश साफ या नया हो।
थ्रेडिंग और फेशियल के समय भी रखें ध्यान
थ्रेडिंग या फेशियल ऐसे काम होते हैं, जिसके लिए पार्लर वाली को आपके फेस को टच करना पड़ता है। ऐसे में हाइजीन को मेंटेन बनाए रखने के लिए, उन्हें थ्रेडिंग और फेशियल करने से पहले हाथ धोने को जरूर बोलें। गंदे हाथों से फेस को टच करने पर स्किन इश्यूज भी हो सकते हैं।

Comments are closed.