Beawar News: Rain Continues In The City, Woman Washed Away In River Due To Strong Flow Of Water – Amar Ujala Hindi News Live

महिला को लोगों ने बचाया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ब्यावर शहर सहित पूरे जिले में लगातार रिमझिम और तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण ब्यावर सहित आसपास की नदियां और नाले उफान पर हैं। शहर की छावनी नदी के तेज बहाव में एक महिला बाइक से गिरकर बह गई। घटना उस समय हुई जब महिला अपने पति के साथ बाइक पर नदी पार कर रही थी और असंतुलित होकर नदी में गिर गई। हालांकि, गनीमत रही कि बहाव के बीच झाड़ियां आ गईं, जिन्हें पकड़कर महिला खड़ी हो गई। इस दौरान रामचन्द्र टांक, जेकी टांक और आसपास के युवाओं ने रस्सी की मदद से महिला को नदी से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार, नदी में बहने वाली महिला किशनगढ़ की निवासी रशीदा है। रशीदा अपने पति के साथ बाइक पर बालाजी नगर में अपने रिश्तेदारों से मिलने आई थी। इससे पहले सुबह करीब 11 बजे दो छात्राएं स्कूटी पर नदी पार कर अपने घर भोमियाजी का थान क्षेत्र में जा रही थीं। इस दौरान उनकी स्कूटी स्लिप हो जाने से वे गिर गईं। हालांकि, छात्राओं ने फुर्ती दिखाते हुए खड़े होकर नदी की रपट को पार कर अपनी जान बचाई।
इसी तरह बीती देर रात को एक परिवार के तीन सदस्य – पति, पत्नी और पुत्र रपट से नदी पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहकर नदी में गिर गए। उस समय दूर से देख रहे राजेंद्र टांक ने युवाओं की मदद से उन्हें बाहर निकाला। दरअसल, इस नदी के दोनों तरफ बैरिकेड्स नहीं होने के कारण लोग नदी पार करते हुए हादसों का शिकार हो रहे हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन और नगर परिषद के अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है।
बता दें कि नदी में पानी की निकासी के लिए पुल के नीचे 9 होल बने हुए हैं। लेकिन, यहां सिर्फ 3 होल से ही पानी निकल रहा था, बाकी 6 होल कचरे से जाम हो गए हैं। जिसके कारण पानी का वेग पुल के ऊपर बहकर राहगीरों और वाहन चालकों को हादसों का शिकार बना रहा है। नगर परिषद का सफाई महकमा बंद पड़े 6 होलों की सफाई करवाए, ताकि पानी की आसानी से निकासी हो सके।

Comments are closed.