bedroom cleaning tips household items you should throw it out immediately to get clean festive look on this diwali अपने बेडरूम की अलमारी से बाहर निकाल फेंके ये 5 चीजें, तभी होगी घर की असली सफाई, लाइफस्टाइल
ऐसा सिर्फ त्योहारों पर ही नहीं बल्कि खुद को व्यवस्थित रखने के लिए भी डेली रूटीन में किया जाना जरूरी होता है। आइए जानते हैं घर की साफ-सफाई करते समय अपने बेडरूम की अलमारी से आपको तुरंत किन चीजों को बाहर निकाल फेंकना चाहिए।
नवरात्रि के साथ त्योहारों का सीजन भी शुरू होने वाला है। जल्द ही दशहरा, करवाचौथ और दिवाली जैसे त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में लोगों ने घरों की सफाई शुरू कर दी है। बात जब घर की साफ-सफाई की होती है तो लोगों का सबसे पहला ध्यान अकसर घर के फर्नीचर, पंखे या फिर मंदिर को साफ करने पर जाता है। लेकिन आपको बता दें, इन सबके साथ आपको अपने बेडरूम की अलमारी पर भी एक नजर जरूर मारनी चाहिए। ऐसा सिर्फ त्योहारों पर ही नहीं बल्कि खुद को व्यवस्थित रखने के लिए भी डेली रूटीन में किया जाना जरूरी होता है। आइए जानते हैं घर की साफ-सफाई करते समय अपने बेडरूम की अलमारी से आपको तुरंत किन चीजों को बाहर निकाल फेंकना चाहिए।
बेडरूम की अलमारी साफ करते समय बाहर फेंक दें ये चीजें
बिना यूज वाले छोटे कपड़े
कई लोग अलमारी में अपनी फेवरेट जींस या टॉप सिर्फ इस उम्मीद में सालो तक संभालकर रखते हैं कि वो उन्हें किसी दिन तो कभी दोबारा फिट होगा। लेकिन आप ऐसी गलती ना करें। अपनी अलमारी से ऐसे कपड़े बाहर निकालकर या तो उन्हें किसी जरूरतमंद को पहनने के लिए दें वरना डोनेट कर दें। आप चाहे तो उनका इस्तेमाल घर की डस्टिंग के लिए भी कर सकते हैं।
खराब या टूटी हुई ज्वेलरी
अगर आपके ज्वेलरी बॉक्स में टूटी हुई या बहुत पुरानी ज्वेलरी सालों से रखी हुई है, तो उसे भी अलमारी से बाहर कर दें। अगर इसमें कोई पुराना सोने या चांदी का कीमती हार या झुमका रखा हुआ है तो उसे सुनार को देकर उसके बदले नया हार या झुमका खरीद लें। इसके अलावा अपने ज्वेलरी बॉक्स में सिर्फ कपड़ों से मैच करती हुई ज्वेलरी रखें। बाकी ज्वेलरी आप चाहे तो किसी को दे भी सकती हैं। ऐसा करने से आपके आभूषण के बॉक्स में नई ज्वेलरी की लिए जगह बन जाएगी और अगली बार आपको अपने लिए सही ज्वेलरी ढूंढना आसान हो जाएगा।
बिना पेयर वाले मोजे
ऐसे मोजे, जिनका पेयर धोते या धूप में सुखाते समय कहीं खो गया है, उसे तुरंत अलमारी से बाहर कर दें। ऐसे मोजे आपकी अलमारी में सिर्फ जगह घेरने का काम करते हैं।
एक्सपायर कॉस्मेटिक
सालों पुराना मेकअप अपने भीतर कई सारे बैक्टीरिया, फफूंदी और यीस्ट को छिपाकर रख सकता है। ऐसे में तीन महीने के बाद मस्कारा, छह महीने के बाद लिक्विड फाउंडेशन और दो साल के बाद लिपस्टिक को बदल देना चाहिए।
पुराने जूते
ऐसे जूते जो अब आपको फिट नहीं होते हैं उन्हें अपनी अलमारी से बाहर फेंक दें। अलमारी में अव्यवस्थित तरीके से पड़े हुए पुराने बदबूदार जूते आपकी अलमारी के लुक को बिगाड़कर सिर्फ जगह घेरने का काम करते हैं। ऐसे में अपनी अलमारी में सिर्फ अच्छी स्थिति वाले जूतों को जगह दें, जो आपको अच्छी तरह फिट होते हों, बाकी जूतों को कूड़ेदान में फेंक दें।

Comments are closed.