Before Dgca Visit, Civil Aviation Advisor Inspected Preparations And Said Hisar Airport Will Get License Soon – Amar Ujala Hindi News Live – Hisar:dgca के दौरे से पहले नागरिक उड्डयन सलाहकार ने परखीं तैयारियां, बोले

हिसार एयरपोर्ट
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिसार एयरपोर्ट के लाइसेंस को लेकर डीजीसीए (डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एविएशन) के दौरे से पहले बुधवार को नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार नरहरि सिंह बांगर ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाइसेंस के लिए जरूरी सभी तैयारियों को परखा। तैयारी को लेकर संतुष्ट दिख रहे बांगर ने कहा कि एयरपोर्ट को जल्द ही लाइसेंस मिल जाने की उम्मीद है। बांगर को हाल ही में इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बतौर सलाहकार हिसार एयरपोर्ट पर उनका पहला दौरा था।

Comments are closed.