Beggar Dressed Up And Burnt Alive In Car Creepy Conspiracy For Rs 60 Lakh Sensational Revelation After 17 Year – Amar Ujala Hindi News Live

कार में आग (सांकेतिक फाइल फोटो)
– फोटो : amar ujala
विस्तार
आगरा के थाना रकाबगंज के 17 साल पुराने मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बीमा रकम हड़पने के लिए आरोपियों ने एक भिखारी को कार में अपने कपड़े पहनाकर जिंदा जला दिया था। इस सनसनीखेज मामले का नवंबर 2023 में अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके खुलासा किया था। इसी मामले में रकाबगंज पुलिस ने मुख्य आरोपी के पिता की गिरफ्तारी की है।

Comments are closed.