Begusarai Crime: Criminals Entered House And Killed A Sleeping Truck Mechanic By Beating Him With Hammer – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक इफ्तिखार
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बेगूसराय जिले में एक बार फिर अपराध ने क्रूरता की हदें पार कर दीं। साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के पचवीर गांव में अपराधियों ने घर में घुसकर सोए हुए ट्रक मैकेनिक इफ्तिखार (58) की लोहे की हथौड़े और ईंट-पत्थर से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। इस जघन्य हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और परिजनों में मातम का माहौल है।

Comments are closed.