Begusarai Crime: Fearless Criminals Shot And Killed A Farmer; Panic In Area, Questions Raised On Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थानाक्षेत्र के खांजापुर गांव में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर दहशत का माहौल बना दिया। यहां बुधवार रात अज्ञात अपराधियों ने किसान विनोद महतो की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों में मातम का माहौल छा गया है। मृतक की पहचान करोड़ गांव निवासी योगेश्वर महतो के बेटे श्याम विनोद महतो के रूप में हुई है।
सो रहे किसान को बुलाकर ले गए अपराधी, फिर मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, किसान विनोद महतो अपने चक्की डेरा पर रात में सो रहा था। तभी कुछ अज्ञात अपराधी वहां पहुंचे और उसे बहाने से बाहर बुलाकर अपने साथ ले गए। थोड़ी दूर ले जाकर अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद अपराधी फरार हो गए और ग्रामीणों ने जब यह घटना देखी, तो पूरे गांव में दहशत फैल गई।
गांव में मातम, पुलिस के खिलाफ आक्रोश
हत्या की खबर मिलते ही गांव में मातम का माहौल बन गया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों का हौसला इतना बढ़ चुका है कि वह खुलेआम हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस इसे रोकने में विफल साबित हो रही है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
घटना की सूचना मिलते ही चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस और मंझौल डीएसपी नवीन कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक सबूत जुटाए और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। डीएसपी नवीन कुमार ने कहा कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की जाएगी।
Comments are closed.