Begusarai News: 7 People Injured As Pickup Vehicle Returning From Vegetable Market Overturns; Many Critical – Amar Ujala Hindi News Live

मामले की जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां बछवाड़ा स्थित टोल टैक्स के पास पिकअप वाहन के पलटने से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त सभी घायल लोग, जो लखीसराय के निवासी हैं, दलसिंहसराय सब्जी लेने गए थे और वहां से सब्जी लेकर पिकअप वाहन से वापस जमालपुर लौट रहे थे। रास्ते में बछवाड़ा के टोल टैक्स के पास अचानक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। यह हादसा इतना गंभीर था कि वाहन पर सवार सभी लोग घायल हो गए और पिकअप भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घायलों में लीला देवी, परमेश्वरी देवी, बबिता देवी, सुधा देवी, गुला देवी और सज्जन कुमार शामिल हैं। ये सभी लोग सब्जी बेचने का काम करते हैं और उसी सिलसिले में सब्जी लेने दलसिंहसराय गए थे। हादसे के बाद लीला देवी ने बताया कि सब्जी लेकर दलसिंहसराय से जमालपुर लौटते वक्त टोल टैक्स के पास यह हादसा हुआ।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने बछवाड़ा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। फिलहाल, बछवाड़ा थाना पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और दुर्घटना के हर पहलू पर पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं, इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे के कारण घायल व्यक्तियों के परिवारजनों और रिश्तेदारों में चिंता और भय का माहौल है।

Comments are closed.