Begusarai News: Brutal Murder Of A Tenth Class Girl Student, Body Found Hanging In Cemetery Of Bansbari – Amar Ujala Hindi News Live

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय में दसवीं कक्षा की छात्रा को अज्ञात अपराधी ने निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बांसबाड़ी स्थित कब्रिस्तान में टांग दिया। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के नारायण पिपर गांव की है। मृत छात्रा की पहचान नारायण पिपर गांव निवासी मोहम्मद मुस्तफा का बेटी नजन परवीन के रूप में की गई है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, अज्ञात अपराधियों ने दसवीं कक्षा की छात्रा की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। उसके बाद शव को एक बांसबाड़ी स्थित कब्रिस्तान में टांग दिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रा की हत्या किस कारण से की गई है। हालांकि इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने छौड़ाही थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं, घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि छात्रा को निर्मम तरीके से हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस अभी कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है। गौरतलब है कि आज मुहर्रम को लेकर एक तरफ जहां मुस्लिम समाज द्वारा मुहर्रम मनाया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर मुस्लिम छात्रा की अज्ञात अपराधियों द्वारा निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है।

Comments are closed.