Begusarai News: Lover Couple Beaten Up By Mob, Violence Could Not Be Stopped Even In Presence Of Police – Amar Ujala Hindi News Live

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय में एक बार फिर से भीड़ का क्रूर चेहरा सामने आया है, जब एक प्रेमी और प्रेमिका को ग्रामीणों ने पकड़कर बेरहमी से पीट दिया। यह घटना नीमा चांदपूरा थानाक्षेत्र के नीमा पंचायत के एक गांव की है। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस भी भीड़ के उत्पात को रोकने में नाकाम साबित हुई।
जानकारी के अनुसार, महिला के पति ने अपने घर में अपने पत्नी और गांव के युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। गुस्साए पति ने दोनों को बंधक बना लिया और घर में ही जमकर पिटाई की। इसके बाद महिला के पति ने घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों को दी और देखते ही देखते मौके पर एक भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को घर में बंधक बना कर पीटना शुरू कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद नीमा चांदपूरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस की भी नहीं सुनी और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की। पुलिस के सामने ही प्रेमी और प्रेमिका को बेरहमी से पीटा गया। इस दौरान पुलिस और भीड़ के बीच नारेबाजी और बवाल होता रहा। घटना के बाद पुलिस ने दोनों को किसी तरह से भीड़ से बचाकर बेगूसराय के सदर अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि महिला के चार बच्चे हैं और उसका प्रेम प्रसंग कई वर्षों से युवक कुंदन कुमार के साथ चल रहा था। महिला ने खुद युवक को घर बुलाया था, तभी गांव के कुछ लोगों को शक हुआ और उन्होंने दोनों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान युवक और महिला दोनों घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह घटना संयोगवश उस समय घटी जब महिला के पति ने उन्हें घर में देख लिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Comments are closed.