Begusarai News: Person Died Under Suspicious Circumstances, Suspected Of Drinking Poisonous Liquor – Amar Ujala Hindi News Live

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के जिनेदपुर गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जिनेदपुर निवासी जीवन शाह के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि जीवन की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उसके बाद नाराज लोगों ने जहां मृतक ने शराब का सेवन किया था, वहां के घर पर तोड़फोड़ कर दी।
मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
परिजनों ने बताया कि जीवन शाह जहरीली शराब पीकर घर आया था और अचानक बेहोश होकर गिर गया। कुछ देर के भीतर ही उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजनों में मातम छा गया। वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में लंबे समय से जहरीली शराब का धंधा चल रहा है और पुलिस की अनदेखी के कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने पुलिस के सामने की तोड़फोड़
मौत की खबर फैलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर हंगामा किया और पुलिस के सामने ही आरोपी के घर पर तोड़फोड़ की। पुलिस के प्रयासों के बावजूद लोग शांत नहीं हुए और शव को उठाने से मना कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में कई घरों में अवैध शराब बनाई जाती है और बेची जाती है। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस को कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे लोगों का गुस्सा चरम पर है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हंगामे के बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। फिर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि शराब की बिक्री से जुड़े आरोपों में कितनी सच्चाई है। अधिकारियों का कहना है कि अगर अवैध शराब कारोबार की पुष्टि होती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने की यह मांग
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाए और दोषियों को सख्त सजा दिलाए। इस घटना ने इलाके में शराब की बढ़ती समस्या पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। लोग प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की अपेक्षा कर रहे हैं।

Comments are closed.