Begusarai Road Accident Innocent Child Dies After Being Crushed By A Speeding Truck – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक मासूम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में तेज रफ्तार ट्रक ने एक मासूम बच्चे को कुचल दिया। हादसे में मासूम बच्चे की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत से गुस्साए परिजनों ने एनएच-31 को घंटों तक जाम रखकर जमकर हंगामा किया। तकरीबन चार घंटे तक एनएच-31 जाम रहने के कारण गाड़ी की लंबी कतार लग गई और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।
वहीं, इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक स्थित एनएच-31 के पास की है। मृतक मासूम बच्चे की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा के रहने वाले करण कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक मासूम बच्चे अपने मां के साथ जा रहा था। तभी मासूम बच्चे सड़क पार कर रहा था। सड़क पार करने के दौरान ही तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम बच्चे को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया।
हालांकि, इस घटना में मासूम बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत से गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव को रख कर चार घंटे तक एनएच-31 को जाम कर दिया है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा शुरू कर दिया है। वहीं, इस घटना के बाद मटियानी विधायक राजकुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों को मुआवजा के आश्वासन देकर मामला को शांत कराया।
इस दौरान उन्होंने बताया है कि सड़क दुर्घटना में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई थी। इस मौत से नाराज परिजनों ने एनएच-31 पर जमकर हंगामा किया था। उन्होंने बताया है कि परिजनों को सरकारी मुआवजा दी जाएगी। फिलहाल, इस घटना के बाद घटना स्थल पर नगर थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। हालांकि, इस घटना के बाद ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Comments are closed.