Belaganj Bypoll: Bjp District President Prem Prakash Called Rjd Candidate Demon And Jdu Candidate A Goddess – Amar Ujala Hindi News Live – Belaganj Bypoll:bjp जिलाध्यक्ष ने Rjd प्रत्याशी को बताया राक्षस तो Jdu उम्मीदवार को देवी, बोले

भाजपा जिलाध्यक्ष ने राजद प्रत्याशी पर किया जुबानी हमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। गया जिले के बेलागंज विधानसभा सीट पर जदयू और राजद के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है। मंगलवार को एनडीए गठबंधन के नेताओं ने गया के एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू ने इस दौरान बेलागंज के राजद प्रत्याशी सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव और उनके बेटे विश्वनाथ यादव पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने दोनों को ‘राक्षस’ की संज्ञा देते हुए कहा कि बेलागंज में लंबे समय से आतंक का राज रहा है, जो अब समाप्त होने जा रहा है। उन्होंने जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की तुलना ‘देवी’ से की, जो ‘राक्षस’ का वध करने के लिए आई हैं।
प्रेम प्रकाश ने दावा किया कि इस बार बेलागंज में ऐतिहासिक जीत दर्ज होगी और क्षेत्र को ‘राक्षस’ से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस बार दो दीपावली मनाई जाएगी, पहली दिवाली त्योहार के रूप में और दूसरी 23 नवंबर को, जब वोटों की गिनती होगी और एनडीए की जीत सुनिश्चित होगी।
प्रेस वार्ता में जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने भी जानकारी दी कि एनडीए के सभी प्रदेश अध्यक्ष 23 नवंबर को बेलागंज आएंगे और एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा। जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी 24 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करेंगी। इस मौके पर हम पार्टी के नेता रोमित कुमार, लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, बंटी वर्मा, मुकेश चौधरी और अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे।

Comments are closed.