Best-Rated Mi TV In India: अगर आप किफायती कीमत में शानदार फीचर्स वाले स्मार्ट टीवी खोज रहे है तो आप इस आर्टिकल की मदद ले सकते है. हम यहां आपको शाओमी ब्रांड की बेस्ट स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे है. इनकी शानदार वीडियो क्वालिटी और स्मार्ट फीचर्स आपके एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस को कई गुना बढ़ा देते है. इसमें आपको दमदार साउंड क्वालिटी भी मिल जाती है. इनका लुक और डिजाइन भी काफी स्लिम होता है. इनमें आप आराम से नई-नई वेब सीरीज और शोज को एन्जॉय कर सकते है. यह टीवी आपके बजट में फिट होने के साथ बढ़िया ऑडियो-विजुअल एक्सपीरियंस और बड़ी स्क्रीन ऑफर करते है. अमेजन पर यूजर्स ने इनको काफी बढ़िया रेटिंग दी है. यहां हम आपको इन सभी स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं.
Best-Rated Mi TV In India में क्या है खास?
यहां मिल रही स्मार्ट टीवी में शानदार पिक्चर क्वालिटी के लिए आपको बेहतरीन डिस्प्ले दिया जा रहा है. यह डिस्प्ले आपको हाई एचडी क्वालिटी में इमेज पेश करता है. इसके साथ इसमें आपको 4K रेजोल्यूशन भी मिलता है. इन स्मार्ट टीवी में आपको बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरिएंस मिलता है. इसमें आप इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से हॉटस्टार, प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जियोसिनेमा और जी5 जैसे दर्जनों OTT प्लेटफार्म का मजा उठा सकते है. मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन्स वाले इन टीवी में आप सेट-टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल, या अन्य मल्टीमीडिया डिवाइसेस को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. बेस्ट परफॉर्मेंस वाली इन टीवी को भारत में लोग खूब पसंद करते हैं. ये टीवी आपके घर में एंटरटेनमेंट को नेक्ट लेवल पर ले जाएंगे. इनका डिजाइन काफी स्लिम और स्लीक होता है. यहां हम आपको अलग-अलग स्क्रीन साइज में मिलने वाले शाओमी टीवी के बारे में बताया है.
1. Xiaomi 108 cm (43 inches) A Pro 4K Dolby Vision Smart Google TV
एमआई ब्रांड का यह स्मार्ट टीवी 4K अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ आ रही है. इस Best Mi Smart LED TVs में आपको 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 43 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में आपको डुअल बैंड वाई-फाई के साथ गेमिंग कंसोल, सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर्स को कनेक्ट करने के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट मिल रहा है.
साथ ही इस टीवी में आपको ब्लूटूथ 5.0, ऑप्टिकल और ईथरनेट भी मिल रहा है. 30 वॉट साउंड आउटपुट वाली यह टीवी डॉल्बी ऑडियो सेटअप के साथ आ रही है. इसमें आप नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियोसिनेमा, सोनीलिव, यूट्यूब, पैचवॉल और हॉटस्टार जैसे दर्जनों OTT प्लेटफार्म का मजा उठा सकते है. Xiaomi 108 cm (43 inches) A Pro 4K Dolby Vision Smart Google TV Price: Rs 23,999
2. MI 108 cm (43 inches) A Series Full HD Smart Google LED TV
एमआई ब्रांड की इस स्मार्ट टीवी में आपको 43 इंच का फुल HD डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1080पी फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ आ रहा है. ब्लैक कलर की यह Top Xiaomi Smart TV 20 वॉट साउंड आउटपुट और डॉल्बी ऑडियो के साथ आ रही है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको डुअल बैंड वाई-फाई के साथ वाई-फाई, यूएसबी, ईथरनेट और एचडीएमआई पोर्ट मिल रहा है. यह टीवी क्रोमकास्ट बिल्ट-इन, 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी का रोम के साथ आ रही है. MI 108 cm (43 inches) A Series Full HD Smart Google LED TV Price: Rs 22,990
3. Mi Xiaomi 108 cm (43 inches) X Series 4K LED Smart Google TV
एमआई ब्रांड की यह स्मार्ट टीवी ब्लैक कलर और स्लिम डिजाइन में आ रही है. इस Best Mi Smart LED TVs में आपको 43 इंच का 4K LED डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 4K अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आ रही है. कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको वाई-फाई, यूएसबी, ईथरनेट और एचडीएमआई पोर्ट मिल रहा है.
इस टीवी में आप गेमिंग कंसोल, सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर्स, हार्ड ड्राइव और अन्य यूएसबी डिवाइस को आराम से कनेक्ट कर सकते है. 30 वॉट साउड आउटपुट के साथ आने वाला यह टीवी डॉल्बी ऑडियो के साथ आ रहा है. इस टीवी पर आप दर्जनों OTT प्लेटफार्म का मजा उठा सकते है. टीवी पर कंपनी आपको 1 वर्ष वारंटी दे रही है. Mi Xiaomi 108 cm (43 inches) X Series 4K LED Smart Google TV Price: Rs 26,999
4. Xiaomi Smart TV A 80 cm (32) HD Ready Smart Google LED TV
शाओमी कंपनी की यह टीवी 32 इंच के एचडी रेडी डिस्प्ले के साथ आ रही है. यह डिस्प्ले आपको 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1366 x 768 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन में मिल रहा है. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस Best-Rated Mi TV In India में डुअल बैंड वाई-फाई के साथ यूएसबी, ब्लूटूथ 5.0, ईथरनेट और एचडीएमआई के पोर्ट दे रही है.
इसमें आप आराम से गेमिंग कंसोल, सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर्स को कनेक्ट कर सकते है. इसमें आप अपने सभी पसंदीदा ऐप्स या ओटीटी प्लेटफार्म का आनंद उठा सकते है. इस टीवी में आपको 20W के पावरफुल स्टीरियो स्पीकर्स मिल रहे है, जो डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करते हैं. यह गूगल टीवी एंड्रॉयड पर बेस्ड ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के सपोर्ट पर काम करता है. Xiaomi Smart TV A 80 cm (32) HD Ready Smart Google LED TV Price: Rs 12,490
5. Xiaomi 138 cm (55 inches) X Pro 4K Dolby Vision IQ Series Smart Google TV
श्याओमी ब्रांड का यह स्मार्ट टीवी 55 इंच स्क्रीन साइज में आ रही है. ब्लैक कलर की इस टीवी को 4K डॉल्बी विजन IQ सीरीज स्मार्ट गूगल टीवी के तौर पर डिजाइन किया गया है. इसमें आपको 4K अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन मिल रहा है. कनेक्टिविटी के लिए इस Top Xiaomi Smart TV में आपको डुअल बैंड वाई-फाई, 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट, AV पोर्ट, ईथरनेट पोर्ट और ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट मिल रहा है.
यह स्मार्ट टीवी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आ रही है. इसमें आपको 2 जीबी रैम और 16 जीबी का रोम मिल रहा है. हैंड्स फ्री वॉयस कंट्रोल करने के लिए इसमें आपको गूगल असिस्टेंट का फीचर मिल रहा है. इस टीवी में आप आराम से अपने पसंदीदा ओटीटी प्लेटफार्म का मजा उठा सकते है. Xiaomi 138 cm (55 inches) X Pro 4K Dolby Vision IQ Series Smart Google TV Price: Rs 34,999
Best-Rated Mi TV In India में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Comments are closed.