Bettiah: A Boy Returning From Fair Crushed By Speeding Bike, Died On Spot; Two Teenage Girls Also Collided – Amar Ujala Hindi News Live

मृत बालक आशीष कुमार
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बेतिया जिले के शिकारपुर थानाक्षेत्र में धूमनगर चौक के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने एक आठ साल के बालक को रौंद दिया। इस घटना में बालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक के भागने के दौरान दो अन्य किशोरियों को भी टक्कर लग गई। मृत बालक की पहचान धूमनगर चांदपुर निवासी रवि शंकर सिंह के बेटे आशीष कुमार के रूप में हुई है। यह घटना शनिवार रात की है।
जानकारी के मुताबिक, आशीष अपनी दादी के साथ नरकटियागंज में मेला देखने गया था। मेला देखकर लौटते समय पीछे से आए तेज रफ्तार बाइक चालक ने आशीष को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक चालक फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने आशीष को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, घायल किशोरियों की पहचान चांदपुर निवासी 15 वर्षीय रागनी कुमार और 17 वर्षीय अंजलि कुमारी के रूप में की गई है। दोनों किशोरियों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। शिकारपुर थाना के थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी बाइक चालक की पहचान कर ली है। आरोपी की पहचान लौरिया थानाक्षेत्र के बसवरिया देवराज निवासी रमतुल्ला और सफी आलम के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Comments are closed.