Bettiah Bihar News Kalpana Inamdar Wrote A Letter Sdm For Expansion In Death Strike Today News In Hindi – Bihar News बिहार By On Mar 28, 2025 0 यह भी पढ़ें राजस्थान में 53 हजार किलोमीटर लंबा नेटवर्क तैयार होगा,… Jul 10, 2024 Indore News: Four Hostels Were Being Built In Residential… Dec 11, 2024 बिहार की धरती पर बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए अपनी भूख प्यास को त्याग कर विगत चार दिन से अन्ना हजारे के निर्देश के आलोक में लोक आंदोलन न्यास के बैनर तले आमरण अनशन पर बैठी कल्पना इनामदार के हौसलों को जैसे बा और बापू का आशीर्वाद मिल गया है। भूख प्यास के कारण पांच किलो वजन कम होने के बावजूद भी कल्पना अपने इरादे पर डटी हुई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं उन्होंने नरकटियागंज के अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर अपने इस आमरण अनशन की अवधि को बढ़ाने के लिए आग्रह किया है। कल्पना ने संवैधानिक तरीके से अपनी विनम्रता दिखाते हुए अपने आमरण अनशन की अवधि के एक्सटेंशन के लिए पत्र लिखा है। कल्पना ने बताया कि बापू की इस सत्याग्रही धरती के पवित्र आबोहवा से मुझे अद्भुत ऊर्जा मिल रही है। लोगों का असीम प्यार मिल रहा है, जिसके लिए मैं आजीवन आभारी रहूंगी। यह भी पढ़ें: तीन दिनों की हड़ताल पर गए डॉक्टर, ओपीडी बहिष्कार की बताई यह वजह; ये मांगें भी रखी लोक आंदोलन न्यास की ओर से वकील द्वारा वृहस्पतिवार को पटना हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गयी है। इस याचिका में कल्पना इनामदार के सत्याग्रह का जिक्र करते हुए भितिहरवा आश्रम के पास इसकी अवधि के विस्तार का जिक्र किया गया है। अन्ना जी की टीम से दत्ता आवारी, नाना आवारी, सुखदेव विर्क, प्रेमनाथ गुप्ता ने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों से आए कार्यकर्ताओं और जिले के अलग-अलग प्रखंडों से पहुंचे लोगों का अद्भुत प्यार मिल रहा है। इससे कल्पना को हिम्मत भी मिल रही है और उन्हें पूरा भरोसा है कि बिहार के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के पर्यवेक्षण में समिति का गठन जरूर होगा। यह भी पढ़ें: क्या बिहार में कांग्रेस की होगी वापसी? बेलछी कांड से इंदिरा गांधी को मिली थी संजीवनी कोर्ट की तरफ से सुनवाई के लिए दो अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। इस बीच उन्होंने नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारी को अपने सत्याग्रह की जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम की अवधि विस्तार के लिए भी अनुरोध किया है। विदित हो की कल्पना बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए आमरण अनशन पर बैठी हुई है और उनका कहना है कि जब तक प्रधानमंत्री के पर्यवेक्षण में बिहार विकास समिति का गठन नहीं हो जाता, तब तक वह अपने अनशन को नहीं तोड़ेंगी। बारी-बारी से जनप्रतिनिधियों का भी पहुंचना शुरू हो गया है। Source link Like0 Dislike0 26647500cookie-checkBettiah Bihar News Kalpana Inamdar Wrote A Letter Sdm For Expansion In Death Strike Today News In Hindi – Bihar Newsyes