Bettiah News: A Bike Rider Died After Being Hit By A Truck, Another Seriously Injured; People Blocked Road – Amar Ujala Hindi News Live

घटनास्थल पर आगजनी कर प्रदर्शन करते आक्रोशित लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद मौके पर घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा। घटना जिले के छावनी गुमटी की है। वहीं, मृतक की पहचान बानुछापर थाना क्षेत्र के हाजमा टोला वार्ड-27 निवासी रामायण साह के बेटे आर्यन कुमार (19) के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक मनुआपुल थाना क्षेत्र के छावनी निवासी आकिल मीर का बेटा गुलफरान आलम (27) है, जो प्लंबर मिस्त्री का काम करता था। वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आगजनी कर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इधर, घटनास्थल पर मौजूद आक्रोशित लोगों ने बताया कि पिछले पांच साल से ओवरब्रिज का काम हो रहा है। ओवरब्रिज के नीचे सड़क काफी खराब हो चुकी है। लेकिन कंपनी नहीं बनवाती है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जब तक सड़क निर्माण नहीं होगी, तब तक सड़क जाम रहेगा। वहीं, मामले की सूचना पर सड़क सेफ्टी मैनेजर शशि कुमार भी मौके पर पहुंच गए। आक्रोशितों ने बताया कि घटनास्थल के पास सड़क टूटी हुई है। ट्रक माल से लदा हुआ था, शायद इसी वजह से ट्रक समय से नहीं रुक पाया और टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद मौके पर तनाव का माहौल कायम हो गया। सूचना पर मौके पर छह थानों की पुलिस पहुंच गई। फिर लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया।
जानकारी के अनुसार, गुलफरान प्लंबर का काम करने आर्यन के घर गया हुआ था। काम खत्म होने के बाद आर्यन उसे छावनी छोड़ने जा रहा था। रास्ते में रेलवे गुमटी पर फाटक बंद था। दोनों बाइक पर बैठे उसके खुलने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों युवक ट्रक और ओवरब्रिज के पिलर के बीच बाइक सहित फंस गए। घटनास्थल पर हो हल्ला होता रहा और 30 मिनट तक उन्हें निकाला नहीं जा सका। तब तक आर्यन की मौत हो गई।

Comments are closed.