Bettiah News Body Of Watchman Missing For Five Days Was Found In Sugarcane Field Near Mandiha Village – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया में पांच दिन से गायब चौकीदार का शव मंडीहा गांव के समीप गन्ने के खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। घटना जिले के गौनाहा थाना क्षेत्र के मंडिया गांव के समीप गन्ने के खेत का है। मृतक मटियरिया थाना क्षेत्र के चौकीदार प्रभुराम 53 वर्षीय था, जिसका शव गौनाहा थाना क्षेत्र के मंडिया गांव के समीप गन्ने के खेत से पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया है। मृत चौकीदार के शव को गन्ने के खेत के बीचो-बीच गड्ढा खोदकर गाड़ दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, चौकीदार प्रभुराम रविवार अर्थात 22 सितंबर को दोपहर से गायब था। इसकी सूचना मृतक के पुत्र मदनराम ने मटियरिया थाना को देकर सनाहा दर्ज कराया थी। इधर, मटियरिया थानाध्यक्ष अंकित कुमार दास ने बताया कि इस घटना को लेकर थाने में सनाहा दर्ज कराई गई है। इस घटना के मुख्य अभियुक्त वीरेंद्र उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने बताया कि 22 सितंबर की रात करीब 12 बजे एक व्यक्ति मेरा दरवाजा खटखटा रहा था। जब मैंने पूछा कि कौन है तो वह कुछ नहीं बोला।
इसी तरह दो-तीन बार मेरा दरवाजा खटखटाया गया। तब मैं आक्रोशित होकर पीछे से आकर उसके पीठ में राड से गाथ दिया। फिर वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। जब उसके पास गया तो यह पाया कि वह सिरसिया गांव निवासी मटियारिया थाना का चौकीदार है। हालांकि, मैं किसी जानवर को समझकर मारा था। उन्होंने बताया कि उसे ले जाकर बगल के अनिरुद्ध महतो के गन्ने के खेत में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, जितने मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही हैं, लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि चौकीदार प्रभुराम वीरेंद्र उरांव के घर बराबर आता-जाता रहता था, जिससे आक्रोशित होकर वीरेंद्र उरांव चौकीदार की हत्या कर शव को गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि अभियुक्त वीरेंद्र उरांव के निशानदेही पर शव को बरामद किया गया है। मौके पर सीओ विवेक कुमार सिंह, गौनाहा थानाध्यक्ष विनोद कुमार, प्रशिक्षु एसई सुदामा कुमार, इंस्पेक्टर राजीव कुमार, एसआई कुमारी पार्वती, मटियरिया थाना के पीटीसी मनीष कुमार, मांडीहा के वार्ड सदस्य अरुण काजी व सिरसिया व मंडिया गांव की ग्रामीण जनता की उपस्थिति में शव को गड्ढे से बाहर निकाल कर प्लॉस्टिक में लपेटकर बाहर निकला गया।
शव को पोस्टमॉर्टम हेतु बेतिया भेजा गया है। मृतक प्रभुराम को एक पुत्र तथा चार पुत्री हैं। इस घटना को लेकर मृतक चौकीदार के गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। गौनाहा थाना के मृत चौकीदार के बाइक व मोबाइल की तलाश में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष का कहना है कि वीरेंद्र उरांव से पूछताछ करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया जाएगा।

Comments are closed.