Bettiah News: One Tiger Died In A Fight For Supremacy Between Two Tigers In Valmiki Tiger Reserve – Amar Ujala Hindi News Live
Bettiah News: वीटीआर प्रमंडल एक के उप क्षेत्र निदेशक प्रदुमन गौरव ने बताया कि दो बाघों के आपसी वर्चस्व में एक नर बाघ की मौत हो गई है। घटनास्थल पर सीएफओ और डीएफओ पहुंच कर कैंप कर रहे हैं। घटनास्थल के क्षेत्र में किसी की आने-जाने की अनुमति नहीं है।

वर्चस्व की लड़ाई में नर बाघ की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में दो बाघों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में एक नर बाघ की मौत हो गई है। मामला जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मंगुराहा वन क्षेत्र के कक्ष संख्या-46 अमाहवा की है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह नर बाघ का शव मिला है। मृत बाघ के शरीर, चेहरे और सिर पर गंभीर जख्म है। शव दो दिन पुराना लग रहा है। वहीं, वन विभाग की टीम दूसरे घायल बाघ की तलाश कर रही है।
वन विभाग की टीम का मानना है कि दूसरा बाघ भी गंभीर रूप से घायल है, जो जंगल में कहीं न कहीं छिपा हुआ है। मृत बाघ की उम्र करीब आठ वर्ष बताई जा रही है। वीटीआर के डॉक्टरों के अनुसार, मृत बाघ के पैर, चेहरे और सिर पर गहरे जख्म के निशान हैं। खूनी संघर्ष में अधिक खून बहने से बाघ की जान जाने की आशंका जताई जा रही है। वन विभाग जंगल में लगे ट्रैक कैमरे की जांच कर रहा है। इधर, वन रेंजर सुनील कुमार पाठक के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम घायल बाघ के फुट प्रिंट को ट्रैक करने में जुटी हुई है।

Comments are closed.