Bettiah: Water Level Of Gandak River Is Continuously Rising; Threat Of Flood In Many Districts Of State – Amar Ujala Hindi News Live

गंडक नदी के जलस्तर ने बढ़ाई मुसीबत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया में गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इस वजह से क्षेत्र के लोग पूरी तरह से सहमे हुए हैं। प्रशासन द्वारा लगातार चिह्नित कर लोगों को सतर्क रहने का सुझाव दिया जा रहा है। मामला बगहा पुलिस जिले के वाल्मीकि नगर गंडक बैराज का है।
जानकारी के मुताबिक, नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण चार लाख क्यूसेक पानी नेपाल से डिस्चार्ज हुआ है, जो कि अगले 12 घंटों में गंडक बैराज तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि अभी 2.95 लाख क्यूसेक पानी गंडक बैराज से डिस्चार्ज हो रहा है, जो कि शाम तक बढ़कर चार लाख तक जाने का अनुमान है। इस बढ़ते जलस्तर से छपरा, सीवान, मोतिहारी, बेतिया और गोपालगंज सहित निचले क्षेत्रों में गंभीर समस्याएं हो सकती है। इसके साथ ही बगहा के पिपरासी, मधुबनी, भीतहा और ठकराहा प्रखंड के क्षेत्र में गंडक का पानी घुसने लगा है। इससे लोग पूरी तरह डरे और सहमे हुए हैं।
पहले से ही जिले के कई क्षेत्रों में पानी घुसा हुआ है जो अभी निकला भी नहीं है। गंडक नदी में लगातार जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इससे बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। गंडक बैराज से लगातार पानी को छोड़ा जा रहा है। मैदानी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। पिछले सप्ताह गंडक नदी का जलस्तर 4.40 लाख क्यूसेक तक पहुंच गया था, जो कि पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुका है।
इस स्थिति के बाद क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया और लोगों से ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की गई। पांच जुलाई की शाम को लाउड स्पीकर से एलान कर लोगों को सतर्क किया गया था। साथ ही दियारा में फंसे लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि कुछ दिनों बाद जलस्तर सामान्य हो गया था। हालांकि फिर से गंडक बैराज में हो रही लगातार वृद्धि ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इससे बिहार के कई जिलों में बाढ़ आने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।

Comments are closed.