Bettiah: Youth Drowned While Trying To Save His Friend Who Was Drowning While Bathing In Pond, Body Recovered – Amar Ujala Hindi News Live

डूबने से युवक की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया में दोस्तों के साथ नहाने गया एक युवक पोखर में डूबने लगा। इसके बाद डूबता देख उसका दोस्त उसे बचाने गया। दोस्त को डूबने से बचाने के बाद वह खुद गहरे पानी में चला गया और डूब गया। गहरे पोखर में डूबने के बाद वह लापता हो गया। हालांकि ग्रामीणों के काफी खोजबीन करने के बाद कोई आता पता नहीं चला। वहीं, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने चार घंटे सर्च अभियान चलाकर पोखर से युवक के शव को बरामद कर लिया। यह घटना जिले के बैरिया थानाक्षेत्र के पखनाहा बाजार शिव मंदिर के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान मलाही टोला पखनहा निवासी मैनुद्दीन मियां के बेटे इजहारुल मियां (22) के रूप में की गई है। हालांकि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। फिर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतक के मौसा चुनु आलम ने बताया कि इजहारुल अपने गांव के दोस्त अरबाज आलम के साथ शिव मंदिर स्थित पोखर में नहाने गया हुआ था। जहां नहाने के दौरान अरबाज आलम डूबने लगा। उसे बचाने के दौरान इजहारुल गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। इजहारुल का एक भाई और एक बहन है।
वहीं, घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी के निर्देश पर पहुंची एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने करीब चार घंटे सर्च अभियान चलाकर शव बाहर निकाल। उसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा गया। अंचलाधिकारी ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों के आवेदन पर यूडी केस (अप्राकृतिक मौत का मामला) दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी अंचल अधिकारी को दी।

Comments are closed.