Betul Crime Bullion Trader Kidnapped And 10 Lakh Ransom Demanded Police Rescued Him In Six Hours – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बैतूल जिले में एक सराफा व्यापारी का अपहरण कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए व्यापारी को नागपुर से सुरक्षित छुड़ाया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई थी।
घटना बैतूल के गंज थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके की है। जहां श्रीदेवी ज्वेलर्स के मालिक कृष्णा सोनी को मंगलवार को कुछ लोग जेवर गिरवी रखने के बहाने आए और जबरन सफेद कार में बैठाकर ले गए। बाद में अपहरणकर्ताओं ने उनके परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
कृष्णा सोनी की पत्नी रोशनी सोनी ने उसी रात गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिससे घटना की पुष्टि हुई। पुलिस की टीम ने साइबर यूनिट की मदद से नागपुर में अपराधियों का पता लगाकर व्यापारी को रात तीन बजे अपहरणकर्ताओं के कब्जे से छुड़ाया। इस दौरान चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में मंजेद खान, जमीर बेग, वरुण बेट्टी, और प्रतीक नलल्ला शामिल हैं, जो महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र की सिस्टर कॉलोनी के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से अपहरण में इस्तेमाल की गई सफेद कार, चार मोबाइल फोन, और परिवार द्वारा ऑनलाइन किए गए 65,000 रुपये की राशि भी बरामद कर ली है।
बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि व्यापारी के अपहरण की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। साइबर टीम की सहायता से व्यापारी को सुरक्षित छुड़ाया गया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Comments are closed.