Betul Lok Sabha Election 2024 Re-polling At Four Polling Station Of Betul Constituency – Amar Ujala Hindi News Live

मतदान के लिए लगी लोगों की कतार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के बैतूल संसदीय क्षेत्र में आज पुन: मतदान हो रहा है। इलाके के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है। इनमें मतदान केंद्र 275 शासकीय हाईस्कूल रजापुर, कुंडा रैय्यत में शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भवन, 276 डूडर रैय्यत में राजकीय एकीकृत उच्च विद्यालय और 280 चिखलीमाल शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में मतदान प्रक्रिया जारी है। सुबह सात बजे से यहां मतदाताओं की लाइनें लगी हुई हैं।
क्यों हो रही दोबारा वोटिंग?
दरअसल, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान हुआ था। वोटिंग खत्म होने के बाद मतदानकर्मी ईवीएम लेकर बस से वापस लौट रहे थे, इस दौरान साईखेड़ा थाना क्षेत्र के सोनोरा गौला के पास रात करीब 11 बजे बस में आग लग गई। हादसे के समय बस में छह मतदान केंद्रों के कर्मचारी सवार थे, जिनके पास ईवीएम समेत अन्य चुनावी सामग्री मौजूद थी। आग में चार पोलिंग बूथ की ईवीएम पूरी तरह जल गई थीं। इसी कारण से यहां दोबारा मतदान हो रहा है।
बैतूल सीट पर आठ प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत
बैतूल लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के अलावा चार अन्य पार्टियों के उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं। भाजपा से दुर्गादास उइके, कांग्रेस से रामू टेकाम, बीएसपी से अर्जुन अशोक भलावी, भारत आदिवासी पार्टी से अनिल उइके, स्वतंत्र किसान पार्टी से बारस्कर सुभाष कोरकू और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से सुनेर उइके एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। इसके अलावा भागचरण वरकड़े और भूरेलाल छोटेलाल बेठेकर निर्दलीय ताल ठोंक रहे हैं।
13 मई को आखिरी चरण का मतदान
13 मई को प्रदेश में आखिरी चरण का मतदान होना है। इस दिन बाकी बची आठ लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इसमें देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा सीट शामिल हैं।

Comments are closed.