Bharat Band Live: Ruckus On The Roads In Many Districts Of Bihar, Vehicles Stopped In Jam; Left, Rjd, Congress – Amar Ujala Hindi News Live
08:20 AM, 21-Aug-2024

भारत बंद को लेकर प्रदर्शन करते नेता और कार्यकता।
– फोटो : अमर उजाला
नए कानून को पारित करने की भी मांग
प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने कहा कि हमलोग एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर संसद द्वारा एक नए कानून को पारित करने की भी मांग कर रहे हैं, जिसे संविधान की नौवीं सूची में समावेश के साथ संरक्षित किया जाए।
07:32 AM, 21-Aug-2024
Bharat Band Live: सुबह उठते ही सड़क पर हंगामा, जाम में रुकीं गाड़ियां; भारत बंद का देखें बिहार में असर
दलित और आदिवासी संगठनों ने बुधवार को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। यह बंद हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर बुलाया गया है। बिहार में कई राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिला था। वैशाली के हाजीपुर में सुबह से ही बंद में दिखने लगा है। विभिन्न मुख्य मार्ग के भारी संख्या में पहुंचे लोग जहां पर सड़क को जाम कर दिया है। इसके बाद गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है। आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Comments are closed.