पंजाब के कपूरथला में भारत बंद बेअसर रहा। बुधवार को जिले के सभी बाजार और संस्थान आम दिनों की तरह खुले रहे। हालांकि कुछ जगह पुलिस जवानों को एहतियात के तौर पर तैनात किया गया था।

कपूरथला मं भारत बंद बेअसर।
– फोटो : संवाद
विस्तार
एससी-एसटी आरक्षण को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को संपूर्ण भारत बंद की कॉल को लेकर कपूरथला में कोई असर नहीं है। कपूरथला के सभी बाजार और अन्य संस्थान आम दिनों की तरह खुले हैं। हालांकि एक दिन पहले पुलिस अधिकारियों ने दलित समुदाय के नेताओं के साथ बैठक कर बंद न होने के बारे स्पष्ट कर दिया था। फिर भी सुरक्षा के लिहाज से कुछ जगहों में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस टीमें पैट्रोलिंग भी कर रही हैं।
वहीं दलित समुदाय से जुड़े नेता और कमलेश्वर वाल्मीकि एजुकेशनल ट्रस्ट के जिला प्रधान चरणजीत हंस ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद की कॉल को लेकर कपूरथला शहर में बंद नहीं है। इस बारे समूह भाईचारे के नेताओं ने 13 अगस्त को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम एक मांगपत्र डीसी कपूरथला को भी दिया था। जिसमें इस फैसले को पंजाब में लागू करने की अपील की गई है।
दूसरी तरफ कपूरथला एसपी मनजीत सिंह ने कहा कि बुधवार को सभी बाजार खुले हैं और माहौल शांतिपूर्ण है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक संदेश में एसटी-एससी आरक्षण पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को संपूर्ण भारत बंद किए जाने की बात कही गई थी। आम जनता के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई थी। इस भारत बंद की कॉल को लेकर संबंधित समुदाय के लोगों ने कपूरथला में समर्थन नहीं दिया है।

Comments are closed.