Bharatpur:ताजिया के नेतृत्व को लेकर दो पक्षों में पथराव, 28 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया – Bharatpur Stone Pelting Between Two Sides Over Tajia Leadership Police Detained 28 People

पुलिस हिरासत में लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके में एक समुदाय के दो पक्षों में ताजिया की अगुवाई को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। पुलिस ने 28 लोगों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता तैनात किया है।
झगड़ा मथुरा गेट थाना इलाके के मछली मोहल्ला में हुआ। शनिवार को ताजिया का जुलूस निकाला गया था। जुलूस की हर साल अगुवाई मछली मोहल्ले के लोगों द्वारा बनाये ताजिया के द्वारा की जाती है। मछली मोहल्ले के दो पक्ष चाहते हैं की, वह ताजिया का नेतृत्व करें, जिसको लेकर कल ताजिया निकालने के दौरान सोहेल और तालिब नाम के युवकों का झगड़ा हो गया। उसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों का समझौता करवा दिया।
रविवार को तालिब और साबिर ने मिलकर सोहेल को पीट दिया, जिसके बाद सोहेल अपने घर गया और परिजनों को घटना के बारे में बताया। जब सोहेल के परिजन तालिब और साबिर के घर उल्हाना देने गए तो, तालिब और साबिर के परिजनों ने सोहेल के परिवार पर पथराव कर दिया। घटना में सोहेल के हाथ में चोट लगी है।
घटना का पता जैसे ही पुलिस को लगा तभी काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और मछली मोहल्ले से 28 लोगों को शांति भंग की धारा 151 में हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने एहतियात के तौर पर मछली मोहल्ले के बाहर पुलिस तैनात की है।

Comments are closed.