Bharatpur: Accident Occurred While Trying To Avoid Pothole, Truck And Container Collided, Both Drivers Died – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर के गहनौली थाना इलाके में देर रात करीब 11 बजे ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों वाहनों के ड्राइवर की मौत हो गई। घटना नेशनल हावे 123 पर हो रहे गड्ढे को बचाने के चक्कर में हुई। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर करीब 1 घंटे तक जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को नेशनल हाईवे से हटाया तब जाकर जाम खुला।
जानकारी के अनुसार संजू, निवासी निवासी भानपुर थाना सराय छौला मध्यप्रदेश ट्रक लेकर भरतपुर से धौलपुर की तरफ जा रहा था, जिसमें पशुओं का चारा भरा हुआ था। वहीं दूसरी तरफ से विनोद निवासी खजूरी ईनाठी तहसील अंबा मध्यप्रदेश कंटेनर को लेकर धौलपुर से भरतपुर की तरफ आ रहा था। तभी गहनौली थाना इलाके में नेशनल हाईवे 123 पर एक गड्ढे को बचाने के चक्कर में दोनों वाहन आपस में आमने-सामने से टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि घटना में कंटेनर ड्राइवर विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास इकट्ठे हुए लोगों ने तुरंत संजू को रूपवास अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया। देर रात ही इलाज के दौरान संजू ने दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Comments are closed.