Bharatpur: Bajrang Dal Workers Caught The Center Of Religious Conversion, Were Luring Them With Money – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर रेंज के डीग जिले के कुम्हेर इलाके में एक धर्म परिवर्तन का सेंटर पकड़ा गया। बजरंग दल के लोगों ने सेंटर से 2 लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही मौके से बरामद हुआ ईसाई धर्म का सामान भी पुलिस को दे दिया। बजरंग दल के जिला संयोजक ने बताया कि यहां कई महीनों से धर्म परिवर्तन का सेंटर चल रहा था लेकिन आज बारिश के कारण यहां लोग नहीं आ पाए थे।
बजरंग दल के जिला संयोजक नितेश कुमार ने बताया कि डहरा गांव में कई दिनों से धर्म परिवर्तन का सेंटर चल रहा था, जिसकी लगातार सूचना मिल रही थी। हर रविवार को गांव में धर्म परिवर्तन करवाया जाता था। आज बजरंग दल के करीब 20 कार्यकर्ता डहरा गांव पहुंचे, जहां कुछ कार्यकर्ता सेंटर के अंदर चले गए और अपना इलाज करवाने की बात कहकर वहीं पर बैठ गए। इस दौरान गांव के ही दो व्यक्ति अनिल और संजय वहां मौजूद महिला और पुरुषों को ईसाई धर्म के बारे में बता रहे थे। साथ ही हिंदुओं के देवी-देवताओं की बुराई कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें वहां धर्म परिवर्तन करवाते समय पकड़ लिया गया।
पकड़े जाने के बाद वहां मौजूद लोग हंगामा करने लगे, जिसे देखकर हंवहां ग्रामीण इकट्ठे हो गए। तब संजय और अनिल ने सभी के सामने बताया कि वे घर में ईसाई धर्म का सेंटर चलाते हैं। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। दोनों व्यक्तियों के पास मिले बैग में से कुछ पर्चियां और रुपये भी बरामद हुए हैं। ये लोग पैसे का लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे थे। दोनों व्यक्तियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Comments are closed.