Bharatpur: Cm Reached Puchhari In Deeg District, Distributed Prasad To Devotees At Mudiya Purnima Fair – Amar Ujala Hindi News Live

परिक्रमार्थियों को प्रसाद वितरित करते हुए सीएम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीएम भजनलाल शर्मा ने आज डीग जिले के गांव पूछरी पहुंचकर मुकुट मुखारविंद पर दुग्धाभिषेक किया और भगवान गिर्राजजी की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया।
सीएम भजनलाल शर्मा मुड़िया पूर्णिमा मेले में परिक्रमा मार्ग पर लगाई गई प्याऊ पर पहुंचे, जहां उन्होंने ठाकुरजी के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और परिक्रमार्थियों को प्रसाद वितरित किया। सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के प्रशासन अलर्ट नजर आया। सीएम भजनलाल शर्मा के साथ उनके बेटे अभिषेक शर्मा भी मौजूद थे।

Comments are closed.