Bharatpur: Fraudster Arrested For Posing As Fake Co, Dst Team Recovered Fake Stamps – Amar Ujala Hindi News Live

घर पर कार्रवाई करती टीम।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर जिले की नदबई थाना पुलिस ने नकली सीओ बनकर ठगी करने वाले आरोपी को गत दिनों गिरफ्तार किया था। शनिवार DST टीम ने आरोपी के घर पर छापा मारा। जहां से काफी सारे लोगों के डॉक्यूमेंट, नकली मोहरें, लोगों के फोटो, पुलिस की वर्दी, पुलिस की वर्दी में लोगों के फोटो जब्त किए हैं। DST टीम ने सारा सामान जब्त कर लिया है।
अब टीम सभी लोगों के डॉक्यूमेंट की जांच कर रही है। 23 नवंबर 2023 को करीली गांव की रहने वाली सरोज ने नदबई थाने में एक FIR दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया था कि उसके भांजे अभिषेक की CID CB में कांस्टेबल की नौकरी लगवाने के नाम पर अमर चंद बघेल ने पांच लाख रुपये की ठगी की है। वह खुद को राजस्थान पुलिस में सीओ के पद पर कार्यरत बताता है।
अभिषेक की अमर चंद से मुलाकात भरतपुर में हुई थी। मामले दर्ज होने के बाद 8 अक्तूबर को नदबई थाना पुलिस ने आरोपी अमर चंद को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद जांच में पता लगा कि वह नकली सीओ बनकर घूमता है और स्टूडेंट को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता है। वह लोगों को झांसे में लेने के लिए वर्दी पहनकर घूमता था। पूछताछ के दौरान वह पुलिस को गुमराह करता रहा। जिसके बाद DST टीम को उसके ठिकाने की सूचना मिली। जहां उसने राजस्थान पुलिस की वर्दियां, लोगों के फोटो, डॉक्यूमेंट रखे हुए हैं। जिसके बाद DST टीम आरोपी के घर पर दबिश दी जहां ताला लगा हुआ था। ताला तोड़कर पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो, वहां से काफी सारे लोगों के डॉक्यूमेंट, नकली मोहरें, लोगों के फोटो, पुलिस की वर्दी, पुलिस की वर्दी में लोगों के फोटो जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.