Bharatpur News:बजरी माफियाओं ने पुलिस पर की फायरिंग, कांटे बिछाकर किया ट्रैक्टर का टायर पंचर – Bharatpur News Gravel Mafia Fired On Police Punctured Tractor Tire By Laying Thorns

कांटे बिछाकर किया ट्रैक्टर का टायर पंचर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर के रूपवास थाना इलाके में बजरी माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और बजरी को सड़क पर फैलाते हुए ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बजरी माफियाओं के पीछा किया तो बजरी माफिया ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि, आगरा जिले के सरैंधि चौकी से सूचना आई कि, एक चंबल की बजरी से भरा एक ट्रैक्टर सरैंधि चौकी इलाके में एक वाहन को टक्कर मारकर भरतपुर आ रहा है। सरैंधि पुलिस की सूचना पर रूपवास की घाटोली चौकी पुलिस और RAC ने घाटोली चौकी पर नाकाबंदी कर दी, ट्रैक्टर को रोकने के लिए सड़क पर टायर पंचर करने के लिए कांटे बिछा दिए गए। कुछ देर में वहां बजरी माफिया ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और नाकाबंदी को देख पुलिस पर दो राउंड फायर कर दिए, और ट्रैक्टर को चैकोरा मोड़ की तरफ भगा योय गए।
कांटे से निकलने के कारण बजरी माफियाओं के ट्रैक्टर पंचर हो गया। इसलिए बजरी माफिया सड़क पर बजरी फैलाते हुए वहां से फरार हो गए। पुलिस ने बजरी माफियाओं के पीछा किया तो, जब बजरी माफियाओं ने खुद को पुलिस से घिरा पाया तो वह ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस फरार बजरी माफिया का पता लगाने में जुट गई है।

Comments are closed.